मनोरंजन विडियो ख़बर

अजय देवगन ने उड़ाई अवॉर्ड फंक्शन की धज्जियां, बोले- ये पैसे बनाने वाले हैं..

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग, बेबाक राय और सादगी के लिए जाने जाते हैं. एक तरफ जहां वो जबरदस्त एक्टर हैं, वहीं प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर भी उन्होंने खुद को साबित किया है. अजय देवगन उन सितारों में से हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं और इसी वजह से कई बार सुर्खियों में आ जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वो अवॉर्ड फंक्शन में नजर क्यों नहीं आते? इसको लेकर अजय देवगन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आइए जानते हैं अजय देवगन ने ऐसा क्या कहा.

अजय देवगन का अवॉर्ड शो पर सटीक जवाब

एक बार मीडिया ने अजय देवगन से यही सवाल पूछ लिया-आखिर वो अवॉर्ड शो में जाते क्यों नहीं? इस पर अजय देवगन ने जो जवाब दिया, उसने सबको चुप कर दिया. अजय ने हंसते हुए कहा था, ‘देखिए, ये अवॉर्ड्स नहीं हैं, ये वो अवॉर्ड्स हैं जिनमें हम सब जाकर नाचते-गाते हैं और जो टाइम पर पहुंचता है, उसे अवॉर्ड दे दिया जाता है. मैं ऐसे अवॉर्ड्स में नहीं जाता, क्योंकि वो असली अवॉर्ड्स नहीं होते, वो टीवी शो होते हैं. जितने ज्यादा एक्टर्स वहां पहुंचेंगे, उतना शो बिकेगा और उतना चैनल पैसा कमाएगा. तो ये पैसे बनाने वाले अवॉर्ड्स हैं, मैं इनसे दूर रहता हूं.’ उनका ये जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे, लेकिन अजय का ये तंज साफ था, वो सिर्फ रियल टैलेंट और असली मेहनत को मानते हैं, ना कि ग्लिट्ज और ग्लैमर को.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

मनोरंजन विडियो ख़बर

अभिषेक बच्चन ने पापा अमिताभ की तरह लाइट वाले कपड़े पहन स्टेज पर किया डांस तो मम्मी जया बच्चन ने खूब बजाई तालियां

अहमदाबाद के ईकेए एरिना में आयोजित 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार अंदाज़ और शान
मनोरंजन विडियो ख़बर

कौन हैं सामंथा रुथ प्रभु? 38 की उम्र में कहलाती हैं सुपरस्टार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन मंच पर आएंगी. वह “Authenticity: The New Fame”