चूरू स्थानीय खबरें

अणुव्रत समिति ने दिया इको फ्रेंडली दिवाली का संदेश, जैन मंदिर गली में हुआ बैनर का विमोचन

 

 

सरदारशहर। अणुव्रत समिति सरदारशहर की ओर से  जैन मंदिर गली में “इको फ्रेंडली दिवाली मनाएं” अभियान के तहत बैनर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि भरत कुमार जोशी का दुपट्टा पहनाकर समिति सदस्यों ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुमन भंसाली, उपाध्यक्ष पवन महर्षि, क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट प्रभारी सुशील  निर्वाण, सुरेंद्र दुगड़, शांतिलाल नाहटा, विमल जमड़, संतोष  अंचलिया, युवक परिषद पूर्व अध्यक्ष राजीव दुगड़, वर्तमान अध्यक्ष मोहित अंचलिया, अमित अंचलिया, झाबर अंचलिया, महिला मंडल सदस्य स्नेहलता सेठिया, कन्या मंडल प्रभारी सुरभि सेठिया, बिट्टू छाजेड़, अजीत सिंह, सरोज बरड़िया सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व को प्रकृति और जीवों के प्रति संवेदनशीलता के साथ मनाना चाहिए। समिति ने लोगों से अपील की कि पटाखों का कम से कम उपयोग करें, ताकि पर्यावरण प्रदूषण व सूक्ष्म जीवों की हिंसा से बचा जा सके।

इसके साथ ही समिति ने यह भी संदेश दिया कि दवाइयों के ऊपर के कवर या ब्लिस्टर पैक सब्जी के छिलकों के साथ न फेंके, क्योंकि गायें इन्हें खाते समय निगल लेती हैं जिससे उनके गले या पेट में नुकसान होता है, और कई बार उनकी मृत्यु तक हो जाती है।

अणुव्रत समिति ने अंत में सभी से “स्वच्छ, सुरक्षित और इको फ्रेंडली दिवाली” मनाने की अपील की, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध वायु और स्वस्थ पर्यावरण को संजोया जा सके। इस मौके पर अणुव्रत समिति मेंबर विनीता चंडालिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी ने संकल्प लिया हम पर्यावरण को शुद्ध रखेंगे जीवो की हिंसा नहीं करेंगे। इस दौरान अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुमन भंसाली, ममता दुगड़, मोहित अंचलिया, मोनिका अंचलिया, भारती जोशी, अंकिता भंसाली आदि उपस्थित थे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चूरू स्थानीय खबरें

सरदारशहर के वार्ड 24 को मिली बड़ी सौगात, काका कॉलोनी में शुरू हुई जनता क्लिनिक

सरदारशहर। सरदारशहर के वार्ड 24 को बड़ी सौगात मिली है । काका कॉलोनी में जनता क्लिनिक की सौगात वार्ड पार्षद
चूरू स्थानीय खबरें

संगठन सृजन अभियान के तहत हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद,

  सरदारशहर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष के