अभिषेक बच्चन ने पापा अमिताभ की तरह लाइट वाले कपड़े पहन स्टेज पर किया डांस तो मम्मी जया बच्चन ने खूब बजाई तालियां
अहमदाबाद के ईकेए एरिना में आयोजित 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार अंदाज़ और शान से रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे. दिल को छू लेने वाले पलों में से एक था जया बच्चन का एक खास पल, जिसमें वह बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ बेटे अभिषेक बच्चन के स्टेज परफॉर्मेंस का आनंद लेती और हंसती हुई नज़र आईं. शाम तब और भी यादगार हो गई जब अभिषेक मंच से उतरे, अपनी मां का हाथ थामा और उन्हें घुमाया. अभिषेक बच्चन ने मां जया बच्चन के साथ डांस कर के इस पल को यादगार पल बना दिया. गुजरात पर्यटन के साथ आयोजित 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन को उनकी सीट से उठाकर घुमाते हुए नज़र आए, जब कैमरे मां-बेटे पर केंद्रित थे. डांस के बाद एक दिल को छू लेने वाला हग किया, इस पल का वीडियो तेजी से वायरल हो गया.





