असरानी का जयपुर कनेक्शन: ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ की सिंधी कॉलोनी, लोग बोले- ‘झोटवाड़ा रोड पर चलाई थी साइकिल की दुकान’
दिवाली के दिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और अपने जमाने के मशहूर कॉमेडियन गोवर्धन असरानी ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा (Govardhan Asrani Death) कह दिया. फिल्मों में अपनी बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले असरानी का जयपुर (Jaipur) से एक खास नाता था. उनके जाने के बाद, आज (अगले दिन) NDTV राजस्थान की टीम जयपुर स्थित उनकी पुरानी कर्मभूमि सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) पहुंची, जहां के लोग आज भी उन्हें गजक खाते हुए याद करते हैं.
सिंधी कॉलोनी में गुजरा था बचपन और जवानी
अभिनेता असरानी मुंबई में रहते थे, लेकिन उनका बचपन और जवानी का एक बड़ा हिस्सा जयपुर की सिंधी कॉलोनी में बीता था. आज जब उनके निधन की खबर आई, तो पूरा इलाका गमगीन हो गया. असरानी के हमउम्र, 85 वर्षीय श्याम बताते हैं कि असरानी बड़े खुशमिजाज आदमी थे. श्याम, जो खुद एक डिपार्टमेंटल स्टोर चलाते थे, याद करते हैं कि असरानी अपने पिताजी के साथ कभी-कभार उनकी दुकान पर आते थे. वो गजक खाने के बहुत शौकीन थे. जब 50 पैसे और 1 रुपये की गजक मिलती थी, तब वो खाने आते थे.





