किसान की आमदनी दोगुनी करने के सशक्त प्रयास कर रही डबल इंजन सरकार
चूरू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्तर से प्रधानमंत्री धन— धान्य कृषि योजना का शुभारंभ किया। योजना के शुभारंभ अवसर पर जिले के सरदारशहर उपखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश स्तर से वीसी के जरिए संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 42000 करोड़ रुपए से अधिक की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में पीएम धन —धान्य कृषि योजना व दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ तथा कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 2100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करते हुए चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के सशक्त प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री धन— धान्य कृषि योजना से पैदावार बढ़कर समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत सम्पूर्ण राजस्थान से चूरू सहित 08 जिले शामिल किए गए हैं। चूरू जिले को शामिल करने से अब किसानों को अधिक लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को दिन में बिजली देने पर काम कर रही है। इसी के साथ ही किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं।
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना किसानों की दशा और दिशा बदलने में अहम भूमिका निभाएगी। हम सभी मिलकर प्रयास करें और चूरू को कृषि क्षेत्र में अग्रणी बनाएं।
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना से किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी। सरकार की प्राथमिकता है कि हर किसान तक योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पहुंचे।
इस दौरान जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि यह योजना किसानों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, भंडारण और विपणन की चुनौतियों को दूर करने में मदद करेगी।
इस अवसर पर जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, राजकरण चौधरी, मधुसूदन राजपुरोहित, लालचंद मूंड ने भी विचार व्यक्त किए।
कृषि संयुक्त निदेशक डॉ राजकुमार कुल्हरी, कृषि सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा, केविके प्रभारी वीके सैनी, रमन जोधा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
—





