राजस्थान स्थानीय खबरें

कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन राजस्थान की चूरू जिला इकाई के एडवोकेट सहारण बने जिला अध्यक्ष

चूरू । जिला मुख्यालय पर कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी का चुनाव शुक्रवार को प्रधान दीपचंद राहड़ की अध्यक्षता में हुआ। कुम्भाराम आर्य किसान फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव के लिए चूरू जिला संयोजक दलीप सरावग ने बताया कि फाउंडेशन प्रदेशभर में कुम्भाराम आर्य की विचारधारा ‘वर्ग चेतना ‘ एवं किसानों के मुद्दों के लिए सक्रिय कार्य कर रहा है। फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव गोविन्द चौधरी के निर्देशानुसार चूरू जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया गया है।बैठक में गहन विचार विमर्श के बाद फाउंडेशन के संरक्षक हनुमान कोठारी को जानकारी दी गई और उनकी सहमति लेकर ओमप्रकाश रणवा ने चेतराम सहारण को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे उप प्रमुख महेन्द्र न्योल,चंदगी दूत, शिशुपाल बुडानिया,राजू सहारण,अमीलाल धतरवाल, राकेश बेनीवाल, जगदीश सहारण,राकेश थालौड़ सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन कर सर्वसम्मति से पारित किया।सरावग ने बताया कि सभी की सहमति से एडवोकेट चेतराम सहारण को कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन का चूरू जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि चूरू तहसील के जोड़ी पट्टा सात्यूं गांव में साधारण किसान मामचंद सहारण के घर जन्मे चेतराम विद्यार्थी काल से ही शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं और लोहिया कालेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे हैं।पेशे से एडवोकेट चेतराम युवा अवस्था में जोड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच बने तो ग़रीब की आवाज बनकर उभरे तथा लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चेतराम सहारण ने कुम्भाराम आर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यभार ग्रहण करते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को किसान मसीहा कुंभाराम आर्य की पुण्यतिथि के मौके पर प्रतिमा स्थल पर प्रातः 11 बजे श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम होगा।जिसमें सर्व समाज किसान पुरोधा को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष सहारण ने मीडिया से बातचीत करते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सहयोग, सद्भाव और समन्वय बनाकर कुम्भाराम आर्य किसान फाउंडेशन की टीम बनाई जायेगी जो किसान और समाज हित में कार्य करेगी।

कार्यक्रम में बलबीर नैण, नवनीत कालेर,विनोद राठी, खेमचंद स्वामी,पवन मेघवाल, बलबीर धीनवाल,लौकेश फगेडिया,जयप्रकाश प्रजापत, गौरव शर्मा,राजू डूडी, राकेश वर्मा, प्रमोद प्रजापत,अश्विनी बुडानिया, महेन्द्र कस्वां, महादेव महिया,योगेश राहड सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चूरू स्थानीय खबरें

सरदारशहर के वार्ड 24 को मिली बड़ी सौगात, काका कॉलोनी में शुरू हुई जनता क्लिनिक

सरदारशहर। सरदारशहर के वार्ड 24 को बड़ी सौगात मिली है । काका कॉलोनी में जनता क्लिनिक की सौगात वार्ड पार्षद
चूरू स्थानीय खबरें

संगठन सृजन अभियान के तहत हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद,

  सरदारशहर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष के