कैंसर से जूझ रही लड़की ने डॉक्टर संग बनाई Reel, जिंदगी की जंग मुस्कुराकर लड़ते देख लोगों ने की बहादुरी की तारीफ
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। यह कब-कैसे करवट ले ले, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। कब शरीर साथ छोड़ दे या कोई भयंकर बीमारी हो जाए, कोई सोच भी नहीं सकता। कई बार तो इंसान जीने की हिम्मत भी खो देता है। ऐसे कई कैंसर मरीज होते हैं जो जीने की उम्मीद हार बैठते हैं। ऐसे लोगों को त्रिझा से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद इतनी मुश्किल घड़ी में हार नहीं मानी और डटकर इस बीमारी का सामना कर रही हैं। वो भी हंसकर और मुस्कुराकर। हाल ही में उनका एक प्यारा वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट पर सबका दिल पसीज गया।





