कौन हैं सामंथा रुथ प्रभु? 38 की उम्र में कहलाती हैं सुपरस्टार
बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन मंच पर आएंगी. वह “Authenticity: The New Fame” सेशन को लीड करेंगी जहां वह एक ऐसी दुनिया में रियल बने रहने की अहमियत पर चर्चा करेंगी जहां अक्सर परफेक्शन को प्राथमिकता दी जाती है. एक्ट्रेस इस विषय पर एक अनूठा विजन पेश करते हुए, ऑथेंटिसिटी के पॉपुलैरिटी की नई करंसी बनने के कारणों पर अपने विचार रखेंगी.
शुरुआती जिंदगी और एजुकेशन
सामंथा रुथ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल, 1987 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने होली एंजेल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री हासिल की. चेन्नई में पली-बढ़ी, उन्होंने तमिल और अंग्रेजी दोनों बोलना सीखा.





