गोकुल राम ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में करवाया पंजीयन, अब मिलेगी प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन
चूरू। प्रदेश की भजनलाल सरकार अपनी नीति—निर्णयों से प्रदेशवासियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। इसी के साथ नागरिकों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविर भी आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। गुरुवार को चूरू जिले की बीदासर पंचायत समिति की सारंगसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में गोकुल राम ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में पंजीकरण करवाया। शिविर में विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। जानकारी प्राप्त कर गांव के ही श्रमिक गोकुलराम ने योजना अंतर्गत पंजीकरण करवाने की इच्छा जाहिर की। इस पर शिविर में श्रमिक गोकुल राम का मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की इच्छा प्रकट की। शिविर प्रभारी ने मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करवाकर मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का कार्ड गोकुल राम को प्रदान किया।
अब गोकुलराम प्रतिमाह 100 रुपए मासिक अंशदान से 60 वर्ष की आयु प्राप्त होते ही प्रतिमाह 3000 रुपए की पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।
पंजीकरण से खुश होकर गोकुलराम ने कहा कि अब बुढ़ापे में उन्हें आर्थिक चिंता नहीं होगी और आर्थिक सम्बल मिलने से वे अपनी जरूरतें पूरी कर पाएंगे।





