चाड़वास में होगी रॉयल शादी ,देश-विदेश से आएंगे सेलिब्रिटी
सुजानगढ़। निकटवर्ती ग्राम चाड़वास में आगामी 4 नवम्बर को एक भव्य रॉयल शादी होने जा रही है, जिसमें देश-विदेश के नामी सेलिब्रिटी शामिल होंगे। यह शादी जाने-माने समाजसेवी पुटिया राजा के भतीजे की है, जिसके चलते तैयारियों का खास उत्साह देखा जा रहा है।पुटिया राजा ने बताया कि शादी समारोह में कई बड़े कलाकारों, कॉमेडियनों और देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की उपस्थिति रहेगी।

इसी कड़ी में गुरुवार को कुवैत की मशहूर हस्ती नासर अलीमरी विवाह समारोह में पहुंचे, जहां उनका ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया।स्वागत से अभिभूत नासर अलीमरी ने कहा कि उन्हें भारत आकर और यहां के लोगों के बीच रहकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने भारत और राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और भाईचारे की सराहना करते हुए कहा कि यहां की मेहमाननवाजी अविस्मरणीय है।स्वागत कार्यक्रम के दौरान जगदीश प्रजापत, रामावतार प्रजापत, तिलोक प्रजापत, पुटिया राजा, सुशील प्रजापत, परताराम मंडा, राजेश मंडा, शैतान सिंह, बजरंग शोकल, मुकेश प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।





