चूरू स्थानीय खबरें

जल चेतना: महिलाओं ने जल संरक्षण की ली शप

 

सरदारशहर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के चतुर्थ चरण द्वारा सरदारशहर में जल वितरण प्रणाली के सुधार के साथ-साथ आमजन में जागरूकता फैलाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में, आज (शनिवार) को मोदी कुआँ आंगनवाड़ी केंद्र पर एक विशेष ‘जल अंकेक्षण’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं के माध्यम से जल के सदुपयोग और परियोजना के फायदों का संदेश देना था।

 

आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार मित्तल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक सामाजिक विकास अधिकारी विकास शर्मा ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को चित्रों के माध्यम से घर में जल के सदुपयोग और बर्बादी को रोकने के तरीकों की जानकारी दी गई। महिलाओं ने परियोजना के तहत होने वाली नई जल आपूर्ति के महत्वपूर्ण लाभों के बारे में बताया, नई जल प्रणाली से पानी पूर्ण प्रेशर से आएगा, जिससे बूस्टर पंप लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। व पानी की नियमित और पर्याप्त आपूर्ति से घरों में समय की बचत होगी।

महिलाओं को नए पानी के मीटर के फायदे और उनके सही रख-रखाव की प्रक्रिया समझाई गई। जल अंकेक्षण के माध्यम से जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गई, जो भविष्य की पीढ़ियों को जल संकट से बचाने में सहायक होंगे। शर्मा ने महिलाओं से परियोजना के कार्यों को समय पर पूरा करने में सहयोग करने की अपील की, ताकि सरदारशहर की जनता को इसका लाभ शीघ्र मिल सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह योजना केवल आपूर्ति में सुधार नहीं, बल्कि जल संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल की सराहना करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सुगना चौधरी ने कहा कि जल के प्रति जागरूक करने से महिलाओं में जल संरक्षण की भावना विकसित होगी, जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने आरयूआईडीपी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को उपयोगी बताया। इस अवसर पर एसओटी टीम से पवन सिंह, वासुदेव शर्मा, रेशमा, सोनम, गुड्डी, लक्ष्मी, चंदा, विमला, और नसरीन बानो सहित कई स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं। यह जागरूकता गतिविधि समाज में जल संरक्षण का सकारात्मक संदेश प्रसारित करेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चूरू स्थानीय खबरें

सरदारशहर के वार्ड 24 को मिली बड़ी सौगात, काका कॉलोनी में शुरू हुई जनता क्लिनिक

सरदारशहर। सरदारशहर के वार्ड 24 को बड़ी सौगात मिली है । काका कॉलोनी में जनता क्लिनिक की सौगात वार्ड पार्षद
चूरू स्थानीय खबरें

संगठन सृजन अभियान के तहत हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद,

  सरदारशहर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष के