स्पोर्ट्स

जायसवाल-गिल नहीं, ग्लेन मैकग्रा ने इस बल्लेबाज को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बहुमुखी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बहुमुखी प्रतिभा मानते हैं. Fast Bowling Cartel YT के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए मैकग्रा ने उस खिलाड़ी के बारे में खुलासा किया. मैकग्रा के अनुसार भारत के केएल राहुल वर्तमान क्रिकेट में दुनिया के सबसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों में से एक हैं. ग्लेन मैकग्रा ने केएल राहुल को लेकर कहा, “केएल राहुल बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों में से एक हैं. वह भारत के लिए काफी कठिन परिस्थितियों में रन बनाए हैं और टॉप स्कोरर रहे हैं. इसलिए, ओपनिंग से लेकर निचले क्रम तक, मुझे नहीं पता कि उन्होंने कितनी बार बल्लेबाजी की है, कभी-कभी यह आपके आत्मविश्वास को कम कर सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि शायद उन्हें इसकी आदत हो गई है और वे खुद को ढाल लेते हैं. वह विकेटकीपिंग भी करते हैं, इसलिए वह एक बहुत ही बहुमुखी खिलाड़ी हैं.”

ग्लेन मैकग्रा ने केएल राहुल को लेकर आगे कहा, “मुझे लगता है कि उसने किसी न किसी स्तर पर लगभग सभी 11 पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी की होगी, उसके लिए परिस्थितियों के अनुसार ढलना मुश्किल रहा होगा, लेकिन वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों में से एक है. केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को भरपूर सम्मान मिलना चाहिए.”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Uncategorized स्पोर्ट्स

हाशिम अमला ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट Playing 11, विराट कोहली को जगह न देकर चौंकाया

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट Playing 11 का चुनाव किया है. हाशिम अमला
स्पोर्ट्स

तमाम चुनौतियों के बावजूद…” नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हार पर लिखा इमोशनल पोस्ट

जापान की राजधानी टोक्यो में गुरुवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन का फाइनल खेला गया. भारत के स्टार जैवलिन