झंडी मंडी पर जुआ खेल रहे 11 जनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 38 हजार 600 रुपये किये नगद बरामद
सरदारशहर पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पास अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 38 हजार 600 नगद बरामद किए हैं। इनमें से कुछ आरोपी ऐसे भी है जो पिछले दिनो चुरु पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अवैध जुआ सट्टा चलने की शिकायत करते थे और उन पर कार्रवाई की मांग करते थे। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बुधवार शाम 6 बजे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के पास झंडी मंडी पर जुआ खेल रहे वार्ड 28 बुकनसर बास निवासी 28 वर्षीय भेराराम पुत्र मांगीलाल जाट, वार्ड 28 निवासी 19 वर्षीय विष्णु पुत्र श्यामलाल पारीक, वार्ड 21 निवासी 46 वर्षीय राजेश पारीक पुत्र मांगीलाल पारीक, वार्ड 14 निवासी 32 वर्षीय प्रदीप पुत्र श्यामलाल अग्रवाल, वार्ड 21 निवासी 46 वर्षीय सुरेंद्रसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत, बिहार निवासी 25 वर्षीय मधु ठाकुर पुत्र सहदेव ठाकुर जाती नाई, वार्ड 40 निवासी 31 वर्षीय मोहम्मद हुसैन पुत्र सलीम तेली, वार्ड 21 निवासी 31 वर्षीय सुनील पुत्र बनवारी लाल ब्राह्मण, वाल्मीकि बस्ती निवासी 25 वर्षीय पिंटू पुत्र शुभकरण वाल्मीकि, वार्ड 19 निवासी 34 वर्षीय महेंद्र जांगिड़ पुत्र मूलचंद जांगिड़ ओर 21 वर्षीय दीपक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से 38 हजार 600 रुपये भी नगद बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों पर बीएनएस की धारा में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वही इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, विनोद सुथार, विनोद कुमार चौधरी, पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही।





