दीपावली पर्व पर राजेंद्र राठौड़ की रामा श्याम
चूरू। राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दीपावली की रामा श्यामा करने व्यापारियों के बीच पहुंचे। सुभाष चौक से मुख्य बाजार होते हुए व्यापारियों व आम लोगों से राजेंद्र राठौड़ और चूरू विधायक हरलाल सहारण नें रामा श्यामा की। इस दौरान चूरू भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उनके साथ उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ प्रतिवर्ष होली और दीपावली पर्व पर मुख्य बाजार में व्यापारियों और आम लोगों से रामा श्यामा करते हैं। साथ ही प्रत्येक त्योहार पर वे अपने गृह क्षेत्र चूरू में रहकर आम जनता के साथ त्योहार मनाते हैं इस अवसर पर सुभाष चौक से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए उमड़ते है राजेंद्र राठौड़ नें दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं देतें हुए कहा दशकों से वह जिनके साथ जीवन के इतने बसंत गुजारें उनसे रामा श्यामा करने और लेने वह पहुंचते है डबल इंजन की सरकार मेंइस जिले नें उल्लेखनीय प्रगति की है राठौड़ नें कहा GST की दरे कम होने से बाजार की रौनक ही कुछ और है ।





