Uncategorized राजस्थान

दीपावली पर्व पर राजेंद्र राठौड़ की रामा श्याम

चूरू। राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दीपावली की रामा श्यामा करने व्यापारियों के बीच पहुंचे। सुभाष चौक से मुख्य बाजार होते हुए व्यापारियों व आम लोगों से राजेंद्र राठौड़ और चूरू विधायक हरलाल सहारण नें रामा श्यामा की। इस दौरान चूरू भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उनके साथ उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ प्रतिवर्ष होली और दीपावली पर्व पर मुख्य बाजार में व्यापारियों और आम लोगों से रामा श्यामा करते हैं। साथ ही प्रत्येक त्योहार पर वे अपने गृह क्षेत्र चूरू में रहकर आम जनता के साथ त्योहार मनाते हैं इस अवसर पर सुभाष चौक से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए उमड़ते है राजेंद्र राठौड़ नें दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं देतें हुए कहा दशकों से वह जिनके साथ जीवन के इतने बसंत गुजारें उनसे रामा श्यामा करने और लेने वह पहुंचते है डबल इंजन की सरकार मेंइस जिले नें उल्लेखनीय प्रगति की है राठौड़ नें कहा GST की दरे कम होने से बाजार की रौनक ही कुछ और है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

राजस्थान हमारा भारत

प्रधानमंत्री ने किया देश की कृषि व्यवस्था में नए युग का आरंभ—

  जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित विशेष कृषि
चूरू राजस्थान

बच्चों में जिज्ञासा पैदा करें, वैज्ञानिक सोच से सुदृढ़ भविष्य के लिए करें तैयार : सुराणा

    चूरू. जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित डाइट में आयोजित अटल टिंकरिंक लैब प्रशिक्षण