दीपावली पर स्वदेशी सामान की करें खरीदारी”, अमित शाह बोले-140 करोड़ जनता लें प्रण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जयपुर एग्जिबिशन एंड कंवेंशन सेंटर (JECC) में तीन न आपराधिक कानूनों पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. अमित शाह जयपुर से देश की जनता और किसानों को मैसेज दिया. उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया. अमित शाह ने दीपावली पर स्वदेशी सामानों की खरीद पर तरजीह देने की बात कही. साथ ही उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि दलहन के क्षेत्र में भी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दालों का उत्पादन बढ़ाएं. उन्होंने किसानों से कहा कि उड़द, मूंग और तुअर की दाल उत्पादन करने पर उपज का सौ फीसदी भारत सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी.
जीएसटी दर जीरो से लोगों को राहत
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज मैं यहां आया हूं, तो दो बात कहना चाहता हूं. दीपावली आने वाली है. दीपावली पर हमारी माताएं-बहने सबसे ज्यादा खरीदारी करती हैं. और मोदी जी ने नवरात्री के पहले दिन ही 395 से ज्यादा लोक उपयोगी चीजों में या तो जीएसटी की दर जीरो कर दी है या फिर 28% या 12% से 5% करने का काम किया है. इतनी बड़ी बिक्री कर में राहत कभी नहीं हुई.”





