बंद मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने चूरू जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
सरदारशहर पुलिस ने वार्ड 47 में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को चूरू जिला कारागृह से प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बुधवार शाम 6 बजे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त को वार्ड 47 निवासी तोलाराम पेड़ीवाल ने मामला दर्ज करवाया था कि 24 अगस्त की रात्रि को कोई अज्ञात चोर मेरे बंद पड़े घर से रात्रि के समय नगदी और सोने चांदी के जेवराज चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हरियाणा निवासी 25 वर्षीय अतुल उर्फ आशु ब्राह्मण, 25 वर्षीय संदीप उर्फ छोटू पुत्र महावीर वाल्मीकि और 40 वर्षीय अमित कुमार उर्फ तूता पुत्र बनारसीदास वाल्मीकि को चूरू जिला कारागृह से प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया है। अब तीनों आरोपियों से चोरी के मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।





