राजस्थान में सर्दी ने दिखाई तेजी,तापमान लुढ़का, इन शहरों में पड़ेंगी कड़ाके की ठंड
राजस्थान में पिछले तीन दिनों से किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण तापमान में लगातार बदलाव हो रहा है-दिन में शुष्क जबकि सुबह-शाम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे हल्की ठंड का एहसासा होने लगा है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, दीपावली तक बारिश की संभावना न के बराबर है. इसके बजाय, ठंडी हवाएं चलती रहेंगी . जिससे तापमान गिरेगा और सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा.
24 घंटों में 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज तापमान
पिछले 24 घंटों में जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, करौली समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में रात में तापमान गिरने के साथ ही हल्की ठंडी हवाएं भी शुरू हो गई हैं. जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू और अलवर में सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सर्दी का अहसास बढ़ने लगा है





