राजस्थान विडियो ख़बर

वैज्ञानिक सोच को दें बढ़ावा, नवाचारों से समाज में हो सकारात्मक बदलाव

 

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2024— 25 की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर और फीता काटकर उद्घाटन किया तथा विद्यार्थियों द्वारा बना गए मॉडलों का अवलोकन कर सराहना की।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि विद्यार्थी, शिक्षक व समाज के लोग वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा दें और नवाचारों से समाज में सकारात्मक बदलाव हो। सामाजिक समस्याओं, आवश्यकताओं और भविष्य की रूपरेखा के लिए तकनीकी व नवाचारों का बेहतरीन उपयोग करें।

उन्होंने कहा कि इंस्पायर अवार्ड की मूल धारणा नवाचार है। इसलिए नवाचारों पर काम करते हुए हाईटेक एवं लॉ— टेक दोनों प्रकार के मॉडलों पर काम करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना का संदेश दे रहे हैं। हम हमारे यहां से विदेशी आयात को रोकने के लिए तकनीकी विकसित करें व स्थानीय स्तर पर उत्पादों को बढ़ावा दें। सभी के सम्मिलित प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करें।

उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट कार्यों में स्वप्रेरणा से सीखें और तैयार किए गए मॉडलों में मौलिकता हो। विद्यार्थी ऐसे विचारों पर काम करें जो जनमानस की दिनचर्या में महत्वपूर्ण बदलाव कर सकें और उनकी दैनिक चर्या में आने वाली समस्याओं का निस्तारण कर सकें। विद्यार्थी अपने आसपास की समस्याओं को समझें, उन पर चिंतन करें और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समाधान विकसित करने का प्रयास करें।

 

उन्होंने ‘कोड चूरू’ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को कोड चूरू कार्यक्रम के बारे में जागरूक करें तथा अभिभावक— शिक्षक उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कोडिंग व तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी बनाएं।

 

*जिले के 73 विद्यालयों के 90 से अधिक नवाचार मॉडल्स का हुआ प्रदर्शन*

 

प्रदर्शनी में चूरू जिले के 73 विद्यालयों से चयनित 90 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने स्वयं के तैयार किए गए विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन किया, जिनमें ऊर्जा संरक्षण, महिला सुरक्षा, कृषि सुधार, स्वच्छता, जल प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा, ब्रेल लिपि प्रिंटिंग, वर्षा संवेदन आदि विषयों पर मॉडल्स तैयार किए गए थे।

जिला कलक्टर सुराणा ने हर स्टॉल पर जाकर विद्यार्थियों से उनके नवाचारों की जानकारी लेते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और आवश्यक सुझाव भी दिए।

 

सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने जिला कलक्टर का स्वागत किया तथा जिला स्तरीय प्रदर्शनी की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी शनिवार को भी आयोजित की जाएगी।

डीईओ माध्यमिक संतोष महर्षि ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि व प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों, स्कूलों और मॉडल की जानकारी दी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल शर्मा, प्रधानाचार्य रमेश पूनिया, स्टेट ज्यूरी से शिवानी सिंह, जिला ज्यूरी से रमाकांत खींची व गायत्री प्रजापत, विजयपाल धुवां, शारदा गुडेसर सहित शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

मनोरंजन विडियो ख़बर

अभिषेक बच्चन ने पापा अमिताभ की तरह लाइट वाले कपड़े पहन स्टेज पर किया डांस तो मम्मी जया बच्चन ने खूब बजाई तालियां

अहमदाबाद के ईकेए एरिना में आयोजित 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार अंदाज़ और शान
मनोरंजन विडियो ख़बर

कौन हैं सामंथा रुथ प्रभु? 38 की उम्र में कहलाती हैं सुपरस्टार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन मंच पर आएंगी. वह “Authenticity: The New Fame”