शाबाश बेटी! कौन हैं भावना चौधरी… बीएसएफ एयरविंग की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बन रच दिया इतिहास
जहां एक तरफ देश बंगाल में मेडिकल की होनहार छात्रा से दरिंंदगी के गम में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी ओर देश की एक अन्य बेटी ने बीएसएफ की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बन इतिहास रच दिया है। देश की सीमा की सुरक्षा करने वाली सीमा सुरक्षा बल ने अपने 50 सालों के इतिहास में पहली बार किसी महिला को ट्रेनिंग देकर बीएसएफ की एयर विंग को पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर दी है। इस बेटी का नाम भावना चौधरी है और वह बीएसएफ की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनी हैं।
पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनीं भावना चौधरी
बीएसएफ ने अपने 50 सालों से अधिक के इतिहास में पहली बार किसी महिला फ्लाइट इंजीनियर को ट्रेनिंग देकर न सिर्फ अपना इतिहास बदला है, बल्कि एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है। हम बात कर रहे हैं इंस्पेक्टर भावना चौधरी की, जी हां यही वो महिला फ्लाइट इंजीनियर हैं जिन्होंने ये न सिर्फ उपलब्धि हासिल कर मिल का पत्थर स्थापित किया, बल्कि महिला सशक्तीकरण की भी एक नई मिसाल पेश की है। इंस्पेक्टर चौधरी की यह उपलब्धि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर कौन हैं इंस्पेक्टर भावना चौधरी तो चलिए जानते हैं।





