हमारा भारत

शाबाश बेटी! कौन हैं भावना चौधरी… बीएसएफ एयरविंग की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बन रच दिया इतिहास

जहां एक तरफ देश बंगाल में मेडिकल की होनहार छात्रा से दरिंंदगी के गम में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी ओर देश की एक अन्य बेटी ने बीएसएफ की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बन इतिहास रच दिया है। देश की सीमा की सुरक्षा करने वाली सीमा सुरक्षा बल ने अपने 50 सालों के इतिहास में पहली बार किसी महिला को ट्रेनिंग देकर बीएसएफ की एयर विंग को पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर दी है। इस बेटी का नाम भावना चौधरी है और वह बीएसएफ की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनी हैं।

पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनीं भावना चौधरी

बीएसएफ ने अपने 50 सालों से अधिक के इतिहास में पहली बार किसी महिला फ्लाइट इंजीनियर को ट्रेनिंग देकर न सिर्फ अपना इतिहास बदला है, बल्कि एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है। हम बात कर रहे हैं इंस्पेक्टर भावना चौधरी की, जी हां यही वो महिला फ्लाइट इंजीनियर हैं जिन्होंने ये न सिर्फ उपलब्धि हासिल कर मिल का पत्थर स्थापित किया, बल्कि महिला सशक्तीकरण की भी एक नई मिसाल पेश की है। इंस्पेक्टर चौधरी की यह उपलब्धि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर कौन हैं इंस्पेक्टर भावना चौधरी तो चलिए जानते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

राजस्थान हमारा भारत

प्रधानमंत्री ने किया देश की कृषि व्यवस्था में नए युग का आरंभ—

  जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित विशेष कृषि
राजस्थान हमारा भारत

दीपावली पर स्‍वदेशी सामान की करें खरीदारी”, अम‍ित शाह बोले-140 करोड़ जनता लें प्रण

  केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह सोमवार को जयपुर एग्‍ज‍िब‍िशन एंड कंवेंशन सेंटर (JECC) में तीन न आपराध‍िक कानूनों पर