समोसे पनीर का पकौड़े खाते दिखे सनी देओल, लोगों को दिया ज्ञान हेल्दी खाओ हेल्दी रहो
सनी देओल खाने पीने के काफी शाौकिन हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपने इस प्रेम को दिखाते नजर आए. ‘गदर’ अभिनेता ने खुद चाय के साथ स्वादिष्ट समोसे का आनंद लेते हुए सभी को “स्वस्थ रहने और स्वस्थ खाने” की सलाह दी. सनी द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत में उन्होंने कहा, ज्ञानी ज्ञानी दा समोसे खा रहे हैं. बाद में, ‘बॉर्डर’ अभिनेता ने तुरंत अपना ध्यान अपने सामने रखे स्वादिष्ट समोसों पर केंद्रित कर लिया. जब पीछे से किसी ने सनी से चटनी लेने को कहा, तो उन्होंने बताया कि उन्हें बिना चटनी के समोसे पसंद हैं, क्योंकि इससे समोसे का स्वाद बिगड़ जाता है. सनी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “स्वस्थ रहें, स्वस्थ खाएं, हा हा हां.”
काम की बात करें तो, सनी अपनी बहुप्रतीक्षित युद्ध ड्रामा “बॉर्डर 2” की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस आगामी फ़िल्म में देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं.





