सरकारी ऑफिस में चल रही थी शराब पार्टी, छापे से मचा हड़कंप; नशे में धुत मिले अकाउंटेंट सहित 4 लोग
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के दाहोद मार्ग स्थित जलदाय विभाग (PHED) के कार्यालय में रविवार को छुट्टी के दिन सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) कार्यालय में शराब पार्टी चल रही थी. विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) जे.के. चारण ने मौके पर छापा मारा तो कार्यालय में अकाउंटेंट सहित चार लोग शराब पीते मिले.
PHED कार्यालय में चल रही थी शराब पार्टी
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 2 बजे एसई चारण को फोन पर सूचना मिली कि PHED कार्यालय में कुछ लोग शराब पी रहे हैं. बिना देरी किए वे अपनी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे. अंदर घुसते ही उन्हें लेखा शाखा के कमरे में शराब की महक और बीयर की खाली बोतलें नजर आईं.कार्यालय में नजर घुमाने पर वहां अकाउंटेंट गौतम सोनी, दो अन्य युवक और एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत अवस्था में मिले.





