सरदारशहर के मेगा हाईवे पर होटल में पुलिस की रेड
सरदारशहर। पुलिस ने पल्लू मेगा हाइवे स्थित डायमंड होटल में अवैध गतिविधियों का संचालन करते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ हैं। एसएचओ मदनलाल बिश्नोई के अनुसार सूचना मिली थी कि मेगा हाइवे पल्लू रोड पर डायमंड होटल में अवैध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने होटल में दबिश देकर चैकिंग की गई तो वहां अवैध गतिविधियों का संचालन होना पाया गया। पुलिस ने होटल संचालक व अवैध गतिविधियों में शामिल नरेश पूनिया निवासी सौरंगसर (हनुमानगढ़), निवेश यादव निवासी टांकाजी बछपुर, मधेपुरा (बिहार) व दीनदयाल माली निवासी ओम कॉलोनी चूरू को गिरफ्तार किया।





