सरदारशहर में जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोज
सरदारशहर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, सरदारशहर द्वारा शासन श्री साध्वी श्री सरोज कुमारी जी ठाणा-4 के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन सरदारशहर में किया गया।

कार्यक्रम में श्रावक समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। दीपावली पूजन में संस्कारक की भूमिका राजीव दुगड़ ने निभाई। साध्वी श्री सरोज कुमारी जी ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि “दीपावली हमारे लिए केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और सदाचार का पर्व है। इसे हमें जैन संस्कार विधि के अनुसार घर-घर में मनाना चाहिए।

कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष राजेश बुच्चा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शांति देवी चिंडालिया, अणुव्रत समिति अध्यक्षा श्रीमती सुमन देवी भंसाली सहित समाज के अनेक विशिष्ट श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।

तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मोहित आंचलिया ने सभी से आग्रह किया कि दीपावली का पूजन जैन पद्धति से कर धर्म परंपरा को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम का संचालन युवक परिषद के पदाधिकारियों ने किया और सभी उपस्थितजनों ने साध्वी श्री जी के सान्निध्य में प्रेरणादायी संदेशों का लाभ लिया।





