चूरू विडियो ख़बर स्थानीय खबरें

सरदारशहर में मनाया गया आचार्य श्री तुलसी का 112वां अणुव्रत दिवस

 

 

सरदारशहर। तेरापंथ भवन में गुरुवार को आचार्य श्री तुलसी का 112वां जन्म दिवस अणुव्रत दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम साध्वी श्री सरोज कुमारी जी ठाणा-4 के सान्निध्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर आचार्य श्री तुलसी के जीवन, उनके आदर्शों और समाज के प्रति उनके महान अवदानों को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन ने समाज में नैतिकता, संयम और सदाचार की भावना को सशक्त किया है।

कार्यक्रम में अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुमन भंसाली, मंत्री उमेद सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष पवन महर्षि, कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह, सूचना प्रसारण मंत्री शांतिलाल नाहटा, अनिल श्याम, सुखा सभा अध्यक्ष राजेश बुचा, महिला मंडल अध्यक्ष शांति चंडालिया, उपाध्यक्ष वीणा बुचा, युवक परिषद अध्यक्ष मोहित अंचलिया, पूर्व मंत्री संगीता बछावत, कन्या मंडल प्रभारी चंचल नखत, संयोजिका सुरभि सेठिया, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका पदमा दूगड़कांता चिंडालिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा बछावत ने किया।

कार्यक्रम के बाद  अणुव्रत प्रचार संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई कि अणुव्रत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कैसे किया जाए और नए अनुयायियों को समिति से जोड़ने के लिए कौन से प्रभावी उपाय अपनाए जा सकते हैं।

संगोष्ठी में शहर के गणमान्य नागरिकों और श्रावक समाज की उत्साहजनक उपस्थिति रही। वातावरण अणुव्रत विचारधारा और आचार्य तुलसी की प्रेरणाओं से ओत-प्रोत रहा।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चूरू स्थानीय खबरें

सरदारशहर के वार्ड 24 को मिली बड़ी सौगात, काका कॉलोनी में शुरू हुई जनता क्लिनिक

सरदारशहर। सरदारशहर के वार्ड 24 को बड़ी सौगात मिली है । काका कॉलोनी में जनता क्लिनिक की सौगात वार्ड पार्षद
चूरू स्थानीय खबरें

संगठन सृजन अभियान के तहत हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद,

  सरदारशहर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष के