सरदारशहर में शनिवार को पहुंचेगे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू, करेंगे जनसुनवाई
सरदारशहर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को सरदारशहर दौरे पर रहेंगे। उनका आगमन पांच भाई चौक स्थित आरएलपी पार्टी कार्यालय, बीकानेर रोड पर शाम 4 बजे निर्धारित है। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुनेंगे।
आरएलपी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि सांसद बेनीवाल का यह दौरा संगठन को मजबूत करने और क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
पार्टी के तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ और आरएलपी नेता राकेश चौधरी ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सांसद बेनीवाल लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनेंगे तथा उनके समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन देंगे।
चौधरी ने कहा कि सरदारशहर आरएलपी का मजबूत क्षेत्र रहा है और बेनीवाल के इस दौरे से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा। कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।
स्थानीय नेतृत्व के अनुसार, बेनीवाल जनसुनवाई के बाद पार्टी की आगामी रणनीति और संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। इस मौके पर जिलेभर से आरएलपी पदाधिकारी, युवा मोर्चा कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।





