राजस्थान विडियो ख़बर

सांप डसने से 6 साल पहले मां की हुई थी मौत, अब बेटे को कोबरा ने डसा तो प‍िता को लगा सदमा; दोनों एडम‍िट

मानसून सीजन थमने के बावजूद राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में पिछले दो महीने से सांपों की रिहायशी इलाकों में दस्तक से दहशत का माहौल है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग हर रोज जहरीले कोबरा के रेस्क्यू की खबरें सामने आ रही हैं. सांपों के इस बढ़ते दखल ने स्थानीय लोगों, खासकर एक पीड़ित परिवार, को सदमे में डाल दिया है.

 

एक ही घर पर दूसरी बार टूटा कोबरा का सितम

मंडानिया गांव के रहने वाले मुकेश नागर का परिवार कोबरा सांप के आतंक का सबसे बड़ा शिकार बना है. ठीक 6 साल पहले, इसी घर में मुकेश की मां पार्वती बाई को भी कोबरा सांप ने काटा था. उस समय उसकी मां अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थीं.

 

वही जब इस बार करवा चौथ के दिन मुकेश घर में लहसुन की बोरियां निकालते हुए कोबरा सांप ने काटा तो पिता को इतना गहरा सदमा लगा कि बेटे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्हें भी सदमे की हालत में अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा. गनीमत रही कि मुकेश की जान बच गई. वही पिता का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

कोबरा बेहद जहरीला

 

स्नेक कैचर गोविंद शर्मा बताते हैं कि कोटा और आसपास के इलाके में हर साल बड़ी संख्या में कोबरा सांप पकड़े जाते हैं. यह सांप काफी जहरीला होता है और इसके काटने से मौत भी हो सकती है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सांप के काटने पर तत्काल अस्पताल जाकर इलाज करवाएं और झाड़ फूंक के चक्कर में बिल्कुल न पड़ें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

मनोरंजन विडियो ख़बर

अभिषेक बच्चन ने पापा अमिताभ की तरह लाइट वाले कपड़े पहन स्टेज पर किया डांस तो मम्मी जया बच्चन ने खूब बजाई तालियां

अहमदाबाद के ईकेए एरिना में आयोजित 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार अंदाज़ और शान
मनोरंजन विडियो ख़बर

कौन हैं सामंथा रुथ प्रभु? 38 की उम्र में कहलाती हैं सुपरस्टार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन मंच पर आएंगी. वह “Authenticity: The New Fame”