भजनलाल सरकार के प्रयासों से नई बुलंदियां छू रहा राजस्थानः सहारण
चूरू। राज्य सरकार के दो वर्ष के सफलतम कार्यकाल के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में मंगलवार को सूचना केंद्र में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा व भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में दशाई गई प्रदेश एवं जिले की विकास यात्रा सबंधी सामग्री की सराहना की।

इस मौके पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पिछले दो वर्ष में राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से राजस्थान विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में विकास की गंगा बह रही है। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक सरकार ने अपनी पहुंच सुनिश्चित कर अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित किया है। यमुना जल समझौते से चूरू में वर्षपर्यंत यमुना का मीठा पानी मिलने की राह खुली है। इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। श्रमिक, युवा, महिला और किसान सहित सभी वर्गो के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। प्रदेश में किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए व्यापक और दूरदर्शी कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने आम-अवाम से किए अपने हर वायदे को पूरा करने का प्रयास किया है। यही वजह है कि आज राज्य सरकार को लेकर हर वर्ग में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पांच साल में जितना काम किया, उससे भी अधिक काम सरकार के इस दो साल के इस कार्यकाल में हुए हैं। विधायक ने कहा कि दो वर्ष की राजस्थान की इस विकास यात्रा में चूरू जिला भी कहीं पीछे नहीं रहा है और यहां उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। एक तरफ जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए अभूतपूर्व काम हो रहा है, वहीं विभिन्न योजनाओं के सुचारू संचालन से अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदर्शनी आमजन के लिए उपयोगी साबित होगी।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि राज्य सरकार के संकल्प और मंशा के अनुरूप जिले में विकास कार्यक्रमों और जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन किया जा रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय से आमजन को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सतत एवं सघन मॉनीटरिंग की जा रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जा रहा है। शासन-प्रशासन के समन्वित प्रयासों से जिला प्रगति की अेर अग्रसर है।
भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण को दृष्टिगत रखते हुए इस तरह से सुव्यवस्थित काम कर रही है कि योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए चूरू जिले में भी समुचित प्रयास किए जा रहे हैं तथा पिछले दो वर्ष में भारी संख्या में विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार के संकल्प और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से जिला विकास के पथ पर अग्रसर है।
उपनिदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि प्रदर्शनी तीन दिन तक आमजन के निःशुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ जिले में विभिन्न विभागों की ओर से अर्जित उपलब्धियों को दर्शाया गया है। सहायक जन संपर्क अधिकारी मनीष कुमार ने प्रदर्शनी के बारे में अतिथियों को जानकारी दी।
इस दौरान निवर्तमान उप जिला प्रमुख महेंद्र सिंह न्यौल, सीईओ श्वेता कोचर, अभिषेक चोटिया, सुरेश सारस्वत, भास्कर शर्मा, अख्तर खान, नरेंद्र काछवाल, सत्तार खान, रचना कोठारी, सुरेश मिश्रा, महेश मिश्रा, राजीव शर्मा, किशन उपाध्याय, सीपीओ भागचंद खारिया, सांख्यिकी उप निदेशक आरजी सेपट, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, विक्रम गुर्जर, रामचंद्र गोयल, मंगेज सिंह, दुलीचंद सोनी, अक्षेता, प्रदीप, संजय गोयल, विजय रक्षक, जितेंद्र, अजय चांवरिया सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, आमजन एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से राज्य स्तर से प्रकाशित योजनाओं एवं उपलब्धियों से जुड़े साहित्य का वितरण किया गया।
जिला विकास पुस्तिका का विमोचन
इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा सहित अतिथियों ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से दो वर्ष की उपलब्धियों को लेकर प्रकाशित की गई जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। विधायक सहारण ने जिला विकास पुस्तिका में समाहित सामग्री का अवलोकन किया और कहा कि पुस्तिका में समग्र ढंग से जिले के विकास को शामिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पुस्तिका आमजन को जिले के विकास एवं योजनाओं को लेकर जागरुक करने की दिशा में उपयोगी साबित होगी। पुस्तिका में जिले में बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ विभिन्न विभागों की ओर से किए गए विकास कार्यों एवं अर्जित उपलब्धियों को शामिल किया गया है।





