दो दिवसीय अन्तर क्लास खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ लिया भाग

दो दिवसीय अन्तर क्लास खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ लिया भाग

Spread the love

सरदारशहर। के सीआरसी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं खेल-कूद के क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिभाओं की पहचान के लिए शुक्रवार व शनिवार को दो दिवसीय अन्तर क्लास खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत शुक्रवार को सर्वप्रथम लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रोअर आदि अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लम्बी कूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में बी.ए. प्रथम वर्ष के अमित नायक एवं छात्रा वर्ग में बी.ए. द्वितीय वर्ष की अंजना सारण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम वर्ष के अर्जुन एवं छात्रा वर्ग में द्वितीय वर्ष की पूनम कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में छात्र वर्ग में बी.ए. तृतीय वर्ष के नरेन्द्र मूंड एवं छात्रा वर्ग में मांगी मुहाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो में छात्र वर्ग में आफताब तुग़लक़ एवं छात्रा वर्ग में पूनम कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बेडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्रों की जोड़ी पवन एवं राकेश तथा छात्रा वर्ग में रितिका वर्मा एवं कविता की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया। बाॅल बेडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में बी.ए. प्रथम वर्ष विजेता रही। शनिवार को दूसरे दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक वॉलीबॉल और कबड्डी के मैच का आयोजन किया गया। दूसरे दिन आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में बी. ए. तृतीय वर्ष विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में बी.ए. तृतीय वर्ष एवं छात्रा वर्ग में बी.ए. प्रथम वर्ष ने दमखम दिखाया। कमल प्रजापत, विवेक, भगवती पारीक व ओमप्रकाश ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र चाहर ने सभी विजेताओं को शुभकामनाये दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। व्याख्याता भगवती पारीक ने बताया कि छात्रों के भौतिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन कर कुछ स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert