सरदारशहर। आज नव वर्ष पर पंचायत आसपालसर में नैत दादा क्रिकेट एकल ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन समस्त आसपालसर कुन्तलसर के ग्रामवासियों के द्वारा किया गया, जिसमें ग्राम के युवा प्रदीप किशन तिवारी ,श्रीराम प्रजापत ,युसूफ लेख राम मांगीलाल अनूप जांघू के सानिध्य में सभी युवाओं के द्वारा इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम के उपसरपंच देवीसिंह सरपंच के भाई ओमजीसोहन राम जांघू,समाज सेवी श्रीराम प्रजापत, बीरबल दानोदिया और ग्राम के अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया ।

भामाशाह श्रीराम प्रजापत ने बच्चों को 2100 रू का सहयोग किया और सरपंच सुभाष के भाई ओमप्रकाश ने भी 2100 रू का सहयोग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आसपालसर बनाम खेजड़ा के बीच हुआ जिसमें आसपालसर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जिसमें खेजड़ा ने निर्धारित 10 ओवर में 73 रन बनाए आसपासलसर केवल 70 रन ही बना सकी और खेजड़ा ने 3 रन से मैच जीत लिया। खेजड़ा के अंकित को मैन ऑफ द मैच चुना गया उप सरपंच देवी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।