भानीपुरा में एसबीआई का एटीएम  6 वर्ष से बंद, 56 गावों के लोगों को नहीं मिल रही है एटीएम की सुविधा

भानीपुरा में एसबीआई का एटीएम 6 वर्ष से बंद, 56 गावों के लोगों को नहीं मिल रही है एटीएम की सुविधा

Spread the love

सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के भानीपुरा में स्थित एसबीआई बैंक में 56 गांवो के लोगों की बचत खाते हैं इस बैंक से लोगों का काफी जुड़ाव है लेकिन यहां पर 2017 से एटीएम बंद होने से लोगों को तुरंत लेनदेन करने के लिए सरदारशहर एटीएम की सेवा लेनी पड़ती है। जेतासर गांव के पूर्व सरपंच शिवनरायण पारीक ने बताया कि इस बैंक में कई गांव के लोगों का जुड़ाव है इसके बावजूद भी एटीएम मशीन चालू नहीं होने के कारण लोगों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही है फिर भी एसबीआई बैंक के द्वारा एटीएम मशीन को चालू नहीं किया जा रहा है जबकि एटीएम मशीन बैंक के अंदर स्थापित है। शाखा प्रबंधक दीनदयाल स्वामी ने बताया कि 2017 में अज्ञात चोरों के द्वारा एटीएम को तोड़कर लाखों रुपए लेकर चले गए लेकिन आज तक चोर नहीं पकड़े गए। उसके बाद से ही एटीएम बंद है। जबकि बैंक पुलिस थाने से मात्र 50 मीटर दूरी पर ही है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि यहां पर 5820 बचत खाते व 1025 केसीसी का प्रतिवर्ष 19 करोड़ रुपयों बिजनेस होता है। बात रही एटीएम मशीन लगवाने की इसके लिए हमारे विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है जल्द ही एटीएम वापस चालू करवाने का प्रयास किया जाएगा।सुविधा हो तो एटीएम से लाखो रूपयो का हो जाता है लेनदेन एटीएम एक्सपर्ट सुनील बुरड़क ने बताया कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) की सुविधा से बैंक के ग्राहकों को बैंक शाखा जाने की जरूरत के बिना ही नकदी निकालने एवं अन्य वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन के लिए अपने खाते तक पहुँचने की सुविधा प्रदान करती है। निकासी के अलावा आप एटीएम के जरिए आप फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं- जैसे SBI ATM में एक SBI डेबिट कार्ड से दूसरे SBI डेबिट कार्ड में 40,000 रुपए प्रतिदिन कार्ड टू कार्ड ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके अलावा कई बैंक ATM से FD यानी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट खोलने की सुविधा भी देते हैं। बैंक के ग्राहकों ने कहा कि अगर समय रहते हुए एटीएम मशीन को चालू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा और इस बैंक से खाते हटाकर दूसरे बैंक में लेजाया जाएगा। इस बैंक में यह कर्मचारी दे रहे हैं सेवाभानीपुरा एसबीआई बैंक में शाखा प्रबंधक दीनदयाल स्वामी, कैशियर राधा कृष्ण,दिलीप सारण,चंद्रवीर भाटी,लियाकत अली खान,राजपाल सारण आदि कर्मचारी कार्यरत है ग्राम पंचायत के सरपंच शेरा राम जोशी ने बैंक में कर्मचारी अतिरिक्त लगवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert