बादेड भैरव धाम में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन15 जनवरी को मां काली व शिव भगवान की मूर्तियों की होगी स्थापना

बादेड भैरव धाम में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन15 जनवरी को मां काली व शिव भगवान की मूर्तियों की होगी स्थापना

Spread the love

सुजानगढ़। सिद्धपीठ कुचिपला बादेड़ भैरव धाम में भक्तिमय माहौल के साथ 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ चल रहा है।समाजसेवी विनोद गोठडिया ने बताया कि प्राचीन काल से ही हिन्दू धर्म में यज्ञ का बहुत महत्व है, इसलिए सम्पूर्ण विश्व में शान्ति,सद्भावना व कल्याण की भावना से 108 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।गोठडिया ने कहा कि यज्ञ में आहुतियां देने से पर्यावरण शुद्व होता है साथ रोग व कष्ट का निवारण भी होता है।धाम के मुख्य उपासक जेठाराम महाराज ने बताया कि 15 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में मां काली भगवान शिव एवं वीर हनुमान की मूर्तियों की स्थापना व 16 जनवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

यज्ञ का आयोजन बल्डा धाम लिचाणा, कुचामन के पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज के सानिध्य में थानमल प्रेमा देवी गोठड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से चल रहा है,जिसमें 9 से 15 जनवरी तक 108 कुंडीय यज्ञ का आयोजन हो रहा है, उन्होंने बताया कि साथ ही 24 घंटे राम धुन पाठ, दोपहर में रामलीला व शाम को रासलीला का कार्यक्रम भी साथ में चल रहा है। खास बात यह है कि यज्ञ में बैठने वालों के लिए भारतीय वेशभूषा पहनना अनिवार्य है। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए सुजानगढ़, लाडनूं एवं डीडवाना सहित आसपास कई जगहों से आने की व्यवस्था की गई है।इस अवसर पर बजरंगलाल डोकीया,प्रभुराम डोलीया,भगवती प्रसाद शर्मा, राधेश्याम सैन, मनीष सैन, पप्पूराम सैन, आनन्द सैन,महेंद्र डालीया,अध्यापक लक्ष्मणराम,किशोरराम ढोलिया ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert