सरदारशहर। यातायात पुलिस के यातायात प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल गणपतराम और कॉन्स्टेबल नरेंद्र दहिया ने रविवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना के आगे यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की। यातायात प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल गणपतराम ने बताया कि थानाधिकारी सतपाल विश्नोई के निर्देशों पर शहर में विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले, क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले, बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले सहित तमाम नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए चालान काटे जा रहे हैं।
चोटी होटल के पास आपस में बहस कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार
यातायात प्रभारी गणपतराम और कॉन्स्टेबल नरेंद्र दहिया पूरे दिन शहर में नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए नजर आते हैं। वहीं कुछ वाहन चालक नंबर प्लेट पर नंबर की जगह जाति या शायरी लिखा कर रखते हैं ऐसे में उनके खिलाफ भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। यातायात प्रभारी ने बताया कि विशेष तौर से बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का जुर्माना 1 हजार रुपये है। वहीं यातायात पुलिस चालान काटने के साथ-साथ वाहन चालकों के साथ नियमों की पालना करने की समझाइश भी करती हुई नजर आती है। रविवार को यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 33 वाहन चालकों के चालान काटे और 11 वाहनों को सीज किया। यातायात पुलिस की लगातार कार्रवाई से अब वाहन चालक नियमों की पालना करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं वहीं यातायात पुलिस जिस स्थान पर कार्रवाई करती है वहां पर वाहन चालकों में हड़कंप मच जाता है और वाहन चालक अन्य रास्तों से होकर और वाहन को वापस घुमा कर वापस जाते हुए दिखाई देते हैं। वहीं कुछ वाहन चालक यातायात पुलिस के रुकवाने के बाद भी नहीं रुकते ऐसे में यातायात प्रभारी ने बताया कि इन वाहन चालकों के खिलाफ नंबर नोट कर विशेष कार्रवाई की जाएगी।
घर में नाजायज रूप से घुसकर मारपीट करने का आरोप, पीड़ित ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट