महाराणा प्रताप कॉलोनी में दारू के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट कर जातिसूचक गालिया निकाले के आरोप में मामला दर्ज

महाराणा प्रताप कॉलोनी में दारू के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट कर जातिसूचक गालिया निकाले के आरोप में मामला दर्ज

Spread the love

सरदारशहर पुलिस थाने में रविवार शाम को तीन जनों के खिलाफ दारू पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने व जेब से पर्स निकालने का मामला दर्ज हुआ है।

चोटी होटल के पास आपस में बहस कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार

डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि थिरियासर निवासी देवीलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी है कि वह ट्रेक्टर चलाता है जो महाराणा प्रताप कॉलोनी में भूमि समतल करने का कार्य पिछले एक माह से कर रहा है। वह चाय, पानी व खाना राजस्थान रॉयल होटल में खाता है। 17 जनवरी को वह होटल के आगे खड़ा था। इस दौरान कॉलोनी के अनिल लुहार, विकास लुहार व कालूराम लुहार आए और दारू पीने के लिए 500 रूपये मांगे। उसने मना करने पर उक्त जनों ने जातिसूचक गालिया निकालते हुए मारपीट की और धमकी दी कि इस कॉलोनी में काम करोंंगे तो पैसे देने पड़ेगें। जाते वक्त जेब से पर्स निकाल कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस थाना के आगे यातायात पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वाले 33 वाहन चालकों के काटे चालान

Leave a Reply

Your email address will not be published.

!Alert