सरदारशहर। सरदारशहर से दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही। मिल रही जानकारी के अनुसार कुंड में डूबने से दो सगे मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार भानीपुरा पुलिस थानान्तर्गत रविवार को गांव भाउवाला में एक घर में बने कुण्ड में गिरने से दो मासूम भाईयो की मौत हो गयी।
महाराणा प्रताप कॉलोनी में दारू के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट कर जातिसूचक गालिया निकाले के आरोप में मामला दर्ज
थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि श्रीचंद पुत्र भादरराम जाट नि. भाउवाला ने रिपोर्ट दी कि उसके परिवार के लोग खेत गये हुए थे और घर में मेरी बुढी मां और दो बच्चे थे। बच्चे खेलते वक्त किसी समय घर में बने कुण्ड में गिर गये। मेरी मां ने कफी देर तक वो नही आये तो खोजबीन की तब कुण्ड को खुला देखकर आस पडौस के लोगों को आवाज लगायी जिसपर पडौसी सतवीर आया और उसने कुण्ड में देखा तो दोनो बच्चे उसमें डुबे हुए थे।
चोटी होटल के पास आपस में बहस कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार
जिस पर उसने मुझे फोन किया और मै खेत से आया और दोनों को कुण्ड से निकाला तो दोनो की मौत हो चुकी थी। मृत बच्चों में बडा बेटा कानाराम 5 व छोटा बेटा दामोदर 3वर्ष का है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृत बच्चों के पिता की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
महाराणा प्रताप कॉलोनी में दारू के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट कर जातिसूचक गालिया निकाले के आरोप में मामला दर्ज