वकीलों ने धरना स्थल पर सुन्दरकांड पाठ कर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, प्रदेश में आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

वकीलों ने धरना स्थल पर सुन्दरकांड पाठ कर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, प्रदेश में आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

Spread the love

सरदारशहर। जोधपुर में वकील जुगराज चौहान हत्याकांड के विरोध में बुधवार को अभिभाषक संघ ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व अपनी विभिन्न मांगों की मांगें को लेकर धरना स्थल पर सरकार को चेताने के लिए सुन्दरकांड का पाठ करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। अभिभाषक संघ अध्यक्ष माणकचंद भाटी ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर रखा है। अगर मांग नहीं मानते है तो पूरे प्रदेश में धरना जारी रहेगा। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि जनता को न्याय दिलाने में न्यायपालिका एवं जनता के बीच की कड़ी बनकर वकील उनको न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। ऐसे में कभी-कभी किसी बड़े अपराधी के खिलाफ भी उन्हें खड़ा होना पड़ता है। कई बार देखा गया है कि रंजिशन अधिवक्ताओं पर जान लेवा हमले भी हुए हैं। अन्य प्रदेशों में तो कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं की हत्या भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनना अत्यंत जरूरी है। बुधवार को वकीलों के चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी अपना समर्थन दिया है। इस मौके पर निर्मल सोनी, अशोक पारीक, भवानीशंकर शर्मा व तेजवीर सहित मंत्रालयिक कर्मचारियों ने धरना स्थल पहुंचकर समर्थन पत्र दिया। इस मौके पर उपाध्याय सुरेंद्र सिंह निर्वाण, सचिव सीताराम स्वामी, वरिष्ट अधिवक्ता महावीर प्रसाद पारीक, गोवर्धन लाल पांडिया, भागीरथ सींवर, सांवरमल पोटलिया, राहुल चौधरी, बाबू सिंह राठौड़, दिलीप सिंह पंवार, रूपचंद सोनी, नरेश भाटी, मोहर सिंह सांखला, पुरुषोत्तम कुमार स्वामी, संदीप भोजक, पंकज सैन, अजय सारण, रतनलाल स्वामी, कालीचरण पारीक, मनोज पारीक, श्रवण सिंह राठौड़, भागीरथ सिद्ध, बजरंगदास स्वामी, कुंदन सिंह, राहुल सोनी, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert