पिथिसर गांव में बाइक के सांड की टक्कर लगने एक बालक घायल हो गया। बालक समीर अपने दोस्त शहबाज के साथ बाइक पर अपने घर से पानी लेने के लिए जा रहा था। शहबाज बाइक चला रहा था, समीर बाइक पर पीछे बैठा था। तभी गांव की मस्जिद के पास अचानक सामने आ रहे सांड ने बाइक को टक्कर मारदी। टक्कर इतनी तेज थी कि शहबाज बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरा पड़ा। वंही समीर खेत में लगी तारबन्दी में जा गिरा । तारबंदी में गिरने से समीर चोटिल हो गया। किसी ने समीर के पिता को फोन पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही समीर के पिता ने निजी वाहन से समीर को लेकर राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर आये। अस्पताल में चिकित्सको व नर्सिंग स्टाफ ने समीर का प्राथमिक उपचार किया। समीर के सर में दो टांके लगाए गए।