सरदारशहर । तहसील के गांव बरड़ासर व अडमालसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयो में गुरूवार को जल जीवन मिशन के तहत आम जन को जागरुक करने के वाणी संस्था के बैनर तले गांव मे रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान आयोजकों ने कहा कि गांव में हर घर को स्वच्छ जल पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन शुरू किया गया है। कार्यशाला में उन्होंने जल जीवन मिशन का परिचय, सुरक्षित पानी और स्वच्छता के महत्व के अलावा सामाजिक सहभागिता की जानकारी दी । जयप्रकाश सैनी ने कहा कि पानी की गुणवत्ता और निगरानी, योजना और डिजाइन, फील्ड विजिट,कार्य योजना के अलावा पानी की निगरानी आपूर्ति व संरचना, निर्माण के दौरान सामुदायिक भागीदारी, विकेंद्रीकरण की उपयोगिता पर भी जोर देना होगा। इस मौके पर स्वच्छता समिति के अध्यक्ष इलियास खान, सदस्य भागीरथ,किशनलाल साहू,एएनएम सीमा देवी,सरिता, कमला भवानी सुनीता रामेश्वर लाल, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।