सरदारशहर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी एक दिवसीय कार्यशाला में दी आमुखीकरण योजना की दी जानकारी, वक्ता बोले गांव-ढाणियों तक पहुचाए लाभ

Spread the love


सरदारशहर। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पंचायत समिति सभागार हॉल में समाज सामाजिक विकास समिति शिक्षा के अंतर्गत गुरूवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना आमुखीकरण योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं व सहयोगिनियों ने भाग लिया। कार्यशाला में आरपी राकेश किलानिया ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना आमुखीकरण योजना के बारे में बताया। मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थी को तीन किश्तों में प्रोत्साहन राशि उसके बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। मास्टर ट्रैनर विक्रांत अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्र में द्वियांग बच्चों पर विशेष ध्यान रखते हुए इन्हे सरकारी मिलने वाले फायदों का लाभ दिलाया जाए ताकि उनको लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने पर गांव-ढाणियों में योजनाओं का प्रचार धरातल तक जाता है। इसी प्रकार एलएस प्रभा सारण,विजय सैन, इंद्राज आदि ने प्रशिक्षण कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को शिशुओं व बच्चों के पालन-पोषण की जानकारी दी एवं संतुलित आहार, प्रसव पहले जांच, टीकाकरण, सुरक्षित मातृत्व, स्तनपान, ऊपरी आहार, एनीमिया का बचाव, गर्भवती महिला व 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन करवाने, ग्रोथ चार्ट संधारण की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert