शिक्षाविद ज्ञानीराम सैनी की मूर्ति अनावरण व ज्ञान वाटिका का हुआ लोकार्पण, सांसद राहुल कस्वा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

शिक्षाविद ज्ञानीराम सैनी की मूर्ति अनावरण व ज्ञान वाटिका का हुआ लोकार्पण, सांसद राहुल कस्वा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

Spread the love

सरदारशहर । सरदारशहर क्षेत्र के गांव ढाणी में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वर्गीय ज्ञानीराम सैनी की मूर्ति अनावरण एवं ज्ञान वाटिका लोकार्पण का कार्यक्रम स्थानीय सरस्वती B.Ed कॉलेज काका कॉलोनी में श्रीमती गिन्नी देवी एवं श्री पुष्प नाथ जी महाराज के सानिध्य में चूरू सांसद राहुल कस्वा और एआईजी सीआईएसएफ लक्ष्मणनारायण चौधरी ने किया। इस अवसर पर दिव्यांग जनों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार जिला प्रशासन चूरू ओर नारायण सेवा संस्थान नागौर व शक्ति सरस्वती संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विशेष कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वा ओर एआईजी सीआईएसएफ लक्ष्मणनारायण चौधरी रहे।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवरलाल सैनी अध्यक्ष सरस्वती विद्यालय शिक्षण संस्थान ने की। कार्यक्रम में रजिया खान गहलोत, नियाज मोहम्मद, भाजपा नेता शिवचन्द सहु, सत्यनारायण सारण, शिवभगवान कम्मा, आसाराम वालान, जगदीश गौड़ ,राजवीर सिंह, कुलदीप यादव,लाल मोहम्मद लकी, ताराचंद सहारण, हंसराज सिद्ध, संजय शर्मा, डॉ सत्यनारायण झंझड़िया, गुलाराम राकसिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ट्रम्पपिट प्लेयर आमिर बिहानी दावारा राष्ट्रगान सहित अन्य देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार के लिए स्वर्गीय ज्ञानीराम सैनी ने जो प्रयास किए वह अनुकरणीय है।

ज्ञानीराम जी सैनी सदैव ही जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति रहे। मुझे आज इस कार्यक्रम में शामिल होकर अत्यंत खुशी महसूस हो रही है। कार्यक्रम में स्वर्गीय ज्ञानीराम सैनी द्वारा किए गए संघर्षों के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।


इस दौरान पर सरस्वती ग्रुप के सचिव ओम प्रकाश सैनी ने बताया की ज्ञान वाटिका के लोकार्पण व शिक्षाविद ज्ञानीराम जी सैनी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार जिला प्रशासन चूरू और नारायण सेवा संस्थान नागौर व शक्ति सरस्वती संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों का ऑपरेशन, सहायक उपकरण वितरण एवं नारायण लिम्बा माप शिविर का आयोजन किया गया था।

चूरू सांसद राहुल कसवा

इस शिविर में जन्मजात दिव्यांगों की निशुल्क जांच की जाएगी, ऑपरेशन चयनित रोगियों को निशुल्क दिनांक पर उदयपुर बुलाकर निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे, ऐसे दिव्यांग भाई बहन जो किसी दुर्घटना में अपने अंग गवा चुके हैं अथवा अंग विहीन हैं उनका शिविर में निशुल्क कृत्रिम अंगों के लिए हाथ-पांव का माप लिया गया तथा निश्चित दिनांक अनुसार उन्हें शिविर स्थल पर पहनाए जाएंगे। शिविर में निशुल्क सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर , बैसाखी, श्रवण यंत्र वितरित की गई।

स्वर्गीय ज्ञानीराम सैनी जी की मूर्ति अनावरण एवं ज्ञान वाटिका लोकार्पण का कार्यक्रम समस्त राकसिया परिवार ओर बुद्धाराम ज्ञानीराम माली राकसिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से करवाए गया है।

कार्यक्रम में सरस्वती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई। मंच संचालन रजत माली और कीर्ति गोयल द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में नारायण सेवा संस्थान के प्रभारीलाल भाटी, कथावाचक लेखराम शास्त्री, गिरीश लाटा, श्यामलाल सैनी , किशोर सिंह राठौड़, मनोज सैनी, रोहिताश जाखड़, ओमप्रकाश मिटावा , मोहन तंवर, हरी प्रसाद प्रजापत , विनोद कुमार सेन , राकेश कुमार सैनी , मनीष सैनी, दया शंकर सैनी , रोहित सैनी ,मोहित सैनी ,श्रवण सैनी , कन्हियालाल सैनी , पेमाराम सैनी , लॉकेश शर्मा , सरोज शर्मा ,कंचन शर्मा सहित कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert