सरदारशहर। ग्राम मेलूसर में नेहरू युवा केन्द्र, खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सयुक्त तत्वावधान में नवयुवक मंडल द्वारा आज भगतसिंह,राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि परसाराम सारण और डॉक्टर प्रभा पारीक रही। विशिष्ठ अतिथि रामलाल मुंड, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष नवरत्न सैनी, सचिव संजेश, कोषाध्यक्ष राजकुमार ढ़ाका तथा गाँव के कई गणमान्य जन व युवा बाबूलाल ,सुभाष,निर्मल, हरीश भाटी, अनित राधा आदि उपस्थित लोगों ने भगत सिंह के शहादत दिवस पर विचार रखे कर 2 मिनट का मौन रखा। भगतसिंह के शहादत दिवस के बारे में विचार व्यक्त करते हुए डाँ.प्रभा पारीक ने बताया की अंतिम समय में भी भगत सिंह ने लेनिन की जीवनी पढ़ने की इच्छा व्यक्त की। इससे पता लगता है की शिक्षा जीवन में कितनी आवश्यक है। भगतसिंह ने कहा था राख का हर कण मेरी गर्मी से गतिमान है, मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आजाद हूँ। व्यक्ति को कुचला जा सकता है विचारों को नहीं एेसे युवाओं के सितारे वतन पर मर मिटने वाले तीनों सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर अपने हृदय में बसाने की बात कही। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष नोरतन सैनी ने सबका आभार व्यक्त कर भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन अनिता राधा ने किया।
