कांग्रेस का सबसे बुरा दौर, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द

कांग्रेस का सबसे बुरा दौर, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द

Spread the love

कांग्रेस अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है ।कांग्रेस के वर्तमान में सर्वोच्च नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गयी है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी भारी पड़ी है । आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें आज फिर बड़ा झटका लगा है । अब उनकी संसद सदस्यता सम्पात कर दी गई है। राहुल गांधी के संबंध में लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी किया और उसकी कॉपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेज दी गई है। मानहानि मामले में राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने 2 साल की सजा 1 दिन पहले सुनाई थी, जिस पर अनुमान लगाया जा रहा था कि अब राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी समाप्त हो सकती है जैसा कि अनुमान था आज वही हुआ। इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं व भाजपा की विरोधी पार्टियों के सर्वोच्च नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है । वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा राहुल गांधी देश के सामने सच्चाई रख रहे हैं और सच बोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, लोकतंत्र के लिए लड़ते रहेंगे ।सच बोलने पर सजा मिली है। वहीं आज शाम कांग्रेस की ओर से 5 बजे एक बैठक भी बुलाई गई है । वहीं अब से कुछ ही समय बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे की रणनीति बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

!Alert