ग्रामीणों ने स्कूल के ताला लगा कर जताया आक्रोश, प्रतिनियुक्ति पर गए अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग

ग्रामीणों ने स्कूल के ताला लगा कर जताया आक्रोश, प्रतिनियुक्ति पर गए अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग

Spread the love

सरदारशहर । प्रतिनियुक्ति पर गए अजीत अली खां व सोमचंद्र भाम्भू की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने आसपालसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के ताला लगाकर आक्रोश व्यक्त किया । इस दौरान ग्रामीणों ने आरएलपी नेता लालचंद मुंड के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान आरएलपी नेता लालचंद मुंड ने बताया कि आसपालसर गांव में के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 109 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जिनकी वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है फिर भी शिक्षा विभाग द्वारा दो अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति कर दी है, जिनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग को लेकर आज विद्यालय के ताला लगाया गया है। इस दौरान RLP नेता लालचंद मुंड ने कहा कि 2 अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति होने के चलते विद्यालय का अध्यन अध्यापन का काम काफी प्रभावित हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है। यदि जल्द ही हमारी मांगों को नहीं माना गया तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे। वही आज ग्रामीणों की ओर से विद्यालय के ताला लगा कर आक्रोश व्यक्त किया गया है। इस दौरान प्रदर्शन में महावीर धेतरवाल, महावीर सिंह, रामचंद्र फौजी, रिद्ध सिंह, पवन स्वामी, चिमनाराम, मनीराम सारण, भगवानाराम जाधु, मुखराम, फुलाराम, लेख राम, लालचंद जाधु, लीचूराम जांगू, डूंगर सारण, लूणाराम मेघवाल, राजू खाती, पृथ्वी सिंह बिका, मांगीलाल कटारिया, पुरकाराम चालिया, पूर्व पंच लिछुराम जागू, मांगीलाल भादू, ताराचंद जांगू, इंद्रपाल ,अमित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

!Alert