राजस्थान संस्कृति महोत्सव जैसे उत्सव हमारे गौरव है – शर्मा

राजस्थान संस्कृति महोत्सव जैसे उत्सव हमारे गौरव है – शर्मा

Spread the love


सरदारशहर । स्थानीय ताल मैदान में पंचायत समिति सरदारशहर द्वारा राजाथान संस्कृति महोत्सव 2023धूमधाम से मनाया गया।पंचायत समिति के सौजन्य से आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न विभागों की ओर से घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्टॉले लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि विधायक पण्डित अनिल भंवरलाल शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधान निर्मला राजपुरोहित, पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रसीद चायल, एसडीएम बिजेन्द्रसिंह, विकास अधिकारी जगदीशप्रसाद व्यास, सीबीईओ अशोक पारीक, एबीडीओ आनन्द शर्मा, आरपी राकेश किलाणिया, बीसीएमएचओ डा.विकास सोनी ने मां सरस्वती के आवक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद व्यास ने सांस्कृतिक महोत्सव एवम सरकार की योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर गायकार ज्ञान सिंह राठौड़ के म्यूजिक एल्बम गणगौर गौरडी के पोस्टर का विमोचन किया गया।इस अवसर पर विधायक अनिल भंवर लाल शर्मा ने कहा कि इस तरह के उत्सव हमारी संस्कृति और गौरव को बढ़ाते हैं शर्मा ने कहा आप लोगों ने हम पर विश्वास जताया है मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा शर्मा ने सरदारशहर में करवाए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी तरह के कार्य के हमारे दरवाजे खुले है जनता की सेवा करके मुझे खुशी होगी।इस अवसर पर आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का गोद भराई कार्यक्रम रखा गया।इस अवसर अभि चेतना ग्रुप की बालिकाओं ने काल बेलिया नृत्य किया जिस पर श्रोता भाव विभोर हो गए, भरत शर्मा ने सेक्शोफोन से संगीत की बारीकियों को छुआ इस अवसर पर ज्ञानसिंह राठौड़,लाडो बिटिया,कॉमेडियन जाकिर कालिया,रामसीसर की चंग पार्टी, संजय बिहानी,साबिर भाई,विवेकानंद स्कूल की बालिकाओं आदि ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर एईएन भीखाराम चौधरी, सांवताराम दहिया, पवन पारीक, पवन भोजक, पतराम देवना, विजय सैन, पवन जोशी, महेन्द्र सैनी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधान निर्मला राजपुरोहित ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार जितेन्द्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert