सरदारशहर :  टैक्सी यूनियन संगठन की बैठक में टैक्सी स्टैंड बनाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

सरदारशहर : टैक्सी यूनियन संगठन की बैठक में टैक्सी स्टैंड बनाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

Spread the love

सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड के पास मजिस्ट्रेट आवास के सामने स्थित टैक्सी स्टैंड पर मंगलवार को टैक्सी यूनियन संगठन की बैठक अध्यक्ष हंसराज सिद्ध के नेतृत्व में आयोजित की गई, बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर टैक्सी यूनियन संगठन के अध्यक्ष हंसराज सिद्ध ने बताया कि हाल ही में टैक्सी यूनियन संगठन का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिसके बाद यह पहली बैठक आयोजित की गई है, बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए हैं, उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा नगरपालिका और कलेक्ट्रेट में टैक्सी स्टैंड बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा, बैठक में संगठन के सदस्यों से मासिक शुल्क लिया जाएगा जो 100 रुपये निर्धारित किया गया है। टैक्सी यूनियन संगठन का एक बैंक अकाउंट खुलवाया जाएगा इसके साथ ही 30 मार्च को सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड से ताल मैदान तक निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा में टैक्सी यूनियन संगठन द्वारा चाय और पानी की व्यवस्था की जाएगी, इन सब मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया है, जिसमें सभी ने सहमति जताई है।

इस अवसर पर टैक्सी यूनियन संगठन के उपाध्यक्ष सिकंदर खान, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सारण, महामंत्री रमेश कुमार सारण, संयुक्तमंत्री जावेद खान, जाकिर खान, संगठनमंत्री अशोक सोनी, कार्यालय मंत्री अयूब तगाला, प्रेम मीणा, किशनलाल सारण, कैलाश मीणा, आरिफ खाँ आसलसर, मुबारिक खान, बाबू खोकर, गोविंद, साबिर सहित बड़ी संख्या में टैक्सी यूनियन संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert