करंट लगने से गाय की मौत ग्रामीणों में आक्रोश

करंट लगने से गाय की मौत ग्रामीणों में आक्रोश

Spread the love

सरदारशहर। तहसील के गांव सोमासर में करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन कर जमकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर गांव के राजूराम नैण ने बताया कि पिछले 30 साल पुरानी यह 11000 केवी की लाइन है। जो कि जर्जर हो चुकी है, साथ ही काफी इस लाइन के तार भी काफी ढीले हो चुके हैं जिसके चलते इसमें आए दिन करंट आता रहता है । गुरुवार को सुबह 11 हजार कि लाइन की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई, हमारी मांग है कि गाय के मालिक अमराराम पुत्र दुड़ाराम मेघवाल को उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही साथ इस लाइन की मरम्मत की जाए । वही उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से थानाधिकारी सरदारशहर को ज्ञापन भी दिया गया। प्रदर्शन के दौरान सरपंच पूर्णाराम, धन्नाराम सारण, भैराराम मेघवाल, बीरबलराम मुहाल, रामचंद्र गोदारा, पतराम मेघवाल राजेंद्र मेघवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert