पुलिस ने ट्रक में भरी हुई 45 लाख की कीमत की 572 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी की जप्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रक में भरी हुई 45 लाख की कीमत की 572 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी की जप्त, चालक गिरफ्तार

Spread the love

एएसआई जयसिंह, हेड कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया और कॉन्स्टेबल मनोज खेतलान की रही विशेष भूमिका

सरदारशहर पुलिस ने गुरुवार को अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में भरी अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर की 572 पेटी जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने गुरुवार शाम पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को हाईवे पुलिस हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे पर गश्त कर रही थी इसी दौरान थानाअधिकारी सतपाल विश्नोई को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की पंजाब की और से एक शराब भरा हुआ ट्रक किशनगढ़ की ओर जा रहा है, भोजासर गांव के पास हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवा कर चेक किया तो उसमें ऊपर डिओसी पशु आहार से भरे हुए कट्टे रखे हुए थे और ट्रक के अंदर एक विशेष केबिन बनाकर उसमें अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर भरी हुई थी, चालक से शराब के परमिट के बारे में पूछा तो उसके पास किसी भी प्रकार का कोई परमिट नहीं होना पाया गया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक में भरी हुई अवैध अंग्रेजी शराब व बियर की 572 पेटी व ट्रक को जप्त कर ट्रक चालक सनावड़ा, बाड़मेर निवासी नरेंद्रकुमार पुत्र चेतनराम जाट को गिरफ्तार किया गया है, ट्रक चालक दिव्यांग है ट्रक चालक के एक पैर नहीं है फिर भी लकड़ी की घोड़ी की सहायता से ट्रक चलाता है, थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि शराब की अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है, प्रथम दृष्टया शराब को पंजाब से भरकर अजमेर ले जाया जा रहा था, उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जाएगी,।

पूछताछ में ही खुलासा हो पाएगा कि आखिरकार यह शराब कहां से कहां पर ले जाई जा रही थी और इसके पीछे मुख्य सरगना कौन है, वही इस पूरी कार्रवाई को थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई के निर्देशन में अंजाम दिया गया, कार्रवाई में एएसआई जय सिंह हेड कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया और कॉन्स्टेबल मनोज खेतलान की विशेष भूमिका रही, वही कार्रवाई में हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल मनीराम, कॉन्स्टेबल नंदलाल डूडी, सत्य प्रकाश, करणचंद आदि की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert