सरदारशहर। तहसील के गांव उदासर चारणान के पास एक युवक अचानक ट्रेन के आगे आ गया। जिसके कारण युवक गंभीर घायल हो गया। ट्रेन के पायलेट ने तुरंत ट्रेन को रोककर घायल युवक को ट्रेन की सहायता से रेलवे स्टेशन सरदारशहर पहुंचाया। वहां से सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलेट सुभाष सिहाग व ईएमटी संजय खींचड़ ने घायल को 108 एम्बुलेंस के सहयोग से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर होने पर उसे हाई सेंटर बीकानेर रैफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव साजनसर का अनिल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद सांसी गांव उदासर चारणान में अचानक ट्रेन चलने के बाद रतनगढ़ से आ रही ट्रेन के आगे आ गया। युवक ट्रेन के आगे किस कारण आया है कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा को लेकर हाई सेंटर रेफर कर दिया। मामले को लेकर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाकर आगे की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने 24 लाख रुपए की कीमत का चार क्विंटल 80 किलो डोडा पोस्त छीलका किया जब्त, दो तस्करों को किया गिरफ्तार