सरदारशहर। श्री करणी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को तोलासर के स्वामी विवेकानंद क्रिकेट स्टेडियम भाजपा नेता प्रधान प्रतिनिधि डॉ. मधुसूदन राजपुरोहित ने किया । इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पुष्प वर्षा कर प्रधान प्रतिनिधि डॉ. मधुसूदन राजपुरोहित का स्वागत ग्रामीणों ने किया। उद्घाटनकर्ता सरदारशहर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि डॉ. मधुसूदन राजपुरोहित ने युवाओ को संबोधित करते हुए बताया की भारत सरकार व राजस्थान सरकार खेलो को बढ़ावा दे रही है तथा इसी तर्ज पर तोलासर के खेल मैदान का पुनः निर्माण कर तोलासर के युवाओ को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा ।
इस दौरान बीजेपी नेता मधुसूदन राजपुरोहित ने अपने संबोधन में आयोजकों को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिताओं के जरिए ही ग्रामीण क्षेत्र के युवा आगे चलकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं खिलाड़ी में अनुशासन देखने को मिलता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।वही खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए तोलासर के युवा सरपंच दीपक शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने व अपनी प्रतिभा दर्शाने के लिए आयोजकों की ओर से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मैं सभी आयोजकों का धन्यवाद देता हूं इसके अलावा हमारी ओर से क्षेत्र की युवाओं के लिए जितना हो सकेगा हम करेंगे, खेल में बहुत संभावनाएं हैं इसलिए हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे गांव के युवा भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व TSK टीम के सरंक्षक अमर राजपुरोहित व करणी टीम के कप्तान सोडा राजा ने बताया की ये प्रतियोगिता ऐतिहासिक होने वाली है इस प्रतियोगिता में 100 टीमो के आने का अनुमान है तथा विजेजा टीम को 11111/- रू. तथा उपविजेता टीम को 5555/- रु. पुरुस्कार स्वरूप दिए जाएगे । इस मौके पर तोलासर सरपंच दीपक शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कविता, रामनिवास पारीक, शिवभगवान पारीक, शिक्षक कुंभाराम गोदारा, श्योदान सिंह राजपुरोहित, नोरंगाल चोटिया, मांगीलाल सिहाग, राधाकिशन पुरोहित, देवी सिंह राजपुरोहित,हनुमानसिंह राठौड़, शंकर सिंह सोडा, शंकर सिंह राठौड़ रामेश्वर नायक, सहित अनेक अतिथि उपस्थित रहें ।