सरदारशहर। तहसील क्षेत्र के राजीव गांधी युवा मित्रों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम हरि सिंह शेखावत को राजीव गांधी युवा मित्रों को वापस लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार नायक व उपाध्यक्ष पूजा शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि पिछली कांग्रेस सरकार में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधीन 5000 युवा मित्रों की सरकार द्वारा नियुक्ति की गई थी। जिनका उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रसार प्रसार करना था। वर्तमान सरकार ने एक आदेश जारी कर राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर दी है। जिससे राजस्थान में 5000 युवा बेरोजगार हो गए। इसलिए हमारी मांग है कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को घर-घर पहुंचने के लिए व जरूरतमंद लोगों को योजना से जोड़ने के लिए राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं बहाल कर बेरोजगार हुए राजीव गांधी युवा मित्रों को राहत प्रदान करें। साथसाथ ही बताया कि प्रधानमंत्री के नाम सभी राजीव गांधी युवा मित्र अपनी मांगों को लेकर पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को डाक द्वारा भेजेंगे। ज्ञापन देने वालों में नितेश कुमार, पूजा शर्मा, सविता शर्मा, स्नेहा, गायत्री, निशा सैनी, भंवरलाल मेव, अनुज कुमार, उमलेश कंवर, ललिता, अमन मीणा, संदीप बेनीवाल, शुभम स्वामी, छात्रमल नाई, उपेंद्र महला, पवन कुमार शर्मा, निशा मारू सहित राजीव गांधी युवा मित्र उपस्थित थें।