सरदारशहर । आज शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कैरियर मेले का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
कार्यक्रम में साक्षी बगड़िया, आयुष सोनी, सुनीता सिहाग, हंसिका कंवर, गुंजन प्रजापत, मनीषा सारण, आदित्य जाड़ीवाल, राहुल शर्मा आदि विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंग और संस्मरण प्रस्तुत करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की शपथ ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने वर्तमान समय में राष्ट्र उत्थान के लिए युवाओं की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाकर देश एवं संस्कृति की रक्षा हेतु कार्य करना चाहिए।
व्याख्याता ओमप्रकाश सुथार, प्रेमप्रकाश नाई,पंकज धांधल और हेमंत लाटा ने कक्षा 12 के बाद विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता आनंद मीणा ने किया। इस अवसर पर गौतम भोजक, जितेंद्र शर्मा, सुनील भोजक, रेणू मिश्रा, रक्षा शर्मा,सोनू शर्मा, मोनिका सैनी, निशा सोनी, ललिता जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।